Wednesday, November 15, 2017

Divide And Rule

आज हमारे देश में धर्मो ,जातियों के बीच दूरियां पैदा हो रही है। शायद इसकी वजह यह हैंकि हम अपनों की तलाश कर रहे हैं । कोई ऐसा मिल जाए जो हमें समझ सके। पर सच्चाई इसके विपरीत हैं ,हम जिन्हे अपना मान कर अपना बना रहे हैं उन्हें हमारी कोई फिक्र नहीं है । उन्हें तो इस बात की फिक्र है कि हम सत्ता कैसे पाएं । और वो अंग्रेजों के पद चिन्ह पर चलते हुए divide and rule पर काम कर रहे हैं। अंग्रेज रियासतों के बीच दूरियां पैदा कर, राज करते थे हमारे हिंदुस्तान पर । और जिन्हें हम अपना समझ कर अपना बनाया वो धर्मो, जातियों के बीच दूरियां पैदा कर राज कर रहे हैं। हम 1947 में अंग्रेजों से तो आजाद हो गए ,पर हम इनसे कैसे आजादी पाए ,जिन्हें हम अपना समझ कर अपना बनाया है। शायद इसका बस एक ही रास्ता हैंकि ,हम अपनों की तलाश करना बंद करें और जो हमारे पास अपने हैं उन्हीं को अपना बनाए। तभी हम इनकी गुलामी से आजाद हो पाएंगे।

No comments:

Post a Comment